एयर इंडिया का फरमान : बिना अनुमती के मीडिया से बात ना करें कर्मचारी

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 05:35 PM IST

एयर इंडिया का फरमान : बिना अनुमती के मीडिया से बात ना करें कर्मचारी

एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे बिना अनुमति के सोशल मीडिया में कंपनी से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी ना दें। ऐसा करने पर सख्त कारवाई की जा सकती है।
May 3, 2019, 12:30 pm ISTNationAazad Staff
Air India
  Air India

सरकारी विमान कंपनी एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों के लिए नया फरमान जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि एयर इंडिया का कोई भी कर्मचारी पूर्व अनुमति के मीडिया से बात चित नहीं कर सकता है।  

कंपनी ने ३० अप्रैल के इस संवाद में कहा है कि, ऐसा देखा गया है कि कर्मचारियों ने मीडिया से बातें की हैं या जेट एयरवेज की पोशाक में वीडियो पोस्ट किया है। इलेक्ट्रोनिक या सोशल मीडिया पर इस तरह से रखे गये विचारों से कंपनी की छवि खराब हो रही है, जबकि ऐसा करने से मना किया जा चुका है।

कंपनी ने कहा, 'यह फिर से दोहराया जाता है कि कोई भी कर्मचारी निजी अधिकार से या किसी समूह अथवा संगठन के प्रतिनिधि के तौर पर चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) की बिना पूर्व मंजूरी के प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक या सोशल मीडिया में कंपनी से संबंधित कोई बयान जारी नहीं करेंगे।' इस संवाद पर कंपनी की निदेशक (कर्मचारी) अमृता शरण के हस्ताक्षर हैं। बता दें कि इस हल्फनामें में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि अगर कोई कर्मचारी ऐसा करते हुए पकड़ा जाता है  या निर्देश का उल्लंघन करता तो उसके खिलाफ कार्वाही की जाएगी।

...

Featured Videos!