त्रिची एयरपोर्ट पर दीवार से टकराया एयर इंडिया का विमान कई जाने बची

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 09:57 AM IST

त्रिची एयरपोर्ट पर दीवार से टकराया एयर इंडिया का विमान कई जाने बची

इस हादसे के दौरान सभी यात्रियों की जान बचा ली गई है। इस विमान में 136 लोगों सवार थे। यह फ्लाइट रनवे से टेकऑफ करने के बाद एयरपोर्ट कंपाउंड में मौजूद इमारतों और दीवारों से टकरा गई।
Oct 12, 2018, 11:17 am ISTNationAazad Staff
Air India Express
  Air India Express

एयर इंडिया के त्रिची से मुंबई जा रहे विमान में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। यह विमान रनवे से टेकऑफ करने के बाद एटीसी कंपाउंड की दीवार से टकरा गया। हादसे के वक्त विमान में 136 यात्री सवार थे। टेक ऑफ करते समय विमान का टेक ऑफ व्हील कई इमारतों से टकराया। इसके बाद इस विमान को मुंबई की और मौड़ दिया गया जिसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर इसकी सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई। बता दें कि यह घटना गुरुवार की है।  

जानकारी के मुताबिक ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि इससे त्रिची एयरपोर्ट की दीवार भी टूट गई। इस घटना के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जांच के लिए एक आंतरिक समिति का गठन किया है। वहीं इस हादसे के बाद से ही विमान के पायलट और सह-पायलट को फिलहाल काम से हटाना दिया गया है। घटना के बारे में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने डीजीसीए को सूचित किया है।

बता दें कि ये विमान मुम्बई से दुबई जा रहा था। बहरहाल सभी यात्रियों को मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया था और उन्हें दूसरे विमान से दुबई भेज दिया गया।

...

Featured Videos!