Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 07:02 PM IST
आज देश में 86वां वायुसेना दिवस (एयरफोर्स डे) मनाया जा रहा है। इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों की परेड दिखाई जा रही है। बता दें कि आज सुबह 8 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना के जांबाज अपनी ताकत का प्रदर्शन करते नजर आ रहे है। यहां कार्यक्रम की शुरुआत आकाशगंगा टीम ने की है इनका नारा है- छतरी माता की जय।
इस मौके पर हिंडन एयरबेस पर कार्यक्रम के बीच पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे हैं। बता दें कि एयरफोर्स की तरफ से सचिन को ग्रुप कैप्टन की उपाधि दी गई है। परेड में 44 अधिकारी और 258 जवान वायुसेना की ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में थलसेना, वायुसेना और जलसेना के प्रमुख मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हैं।
वायुसेना प्रमुख बी. एस. धनोआ ने कहा कि वायुसेना किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। हमारी ताकत लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अपाचे, राफेल, S-400 जैसे सिस्टम हमारी ताकतें बढ़ाएंगे।
8 अक्टूबर 1932 को इंडियन एयरफोर्स की स्थापना की गई थी। इस दिन को वायु सेना दिवस के तौर पर मनाया जाता है। 1 अप्रैल 1933 को इसके पहले दस्ते का गठन हुआ था जिसमें 6 आरएआफ-ट्रेंड ऑफिसर और 19 हवाई सिपाहियों को शामिल किया गया था। बता दें कि आज के दिन कार्यक्रम में बेहतरीन काम करने वाले जवानों को मेडल देकर सम्मानित किया जाता है।
...