Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 09:05 AM IST
भारतीय वायुसेना के प्रमुख बीएस धनोवा ने मीडीया को संबोधित करते हुए पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद एयर स्ट्राइक से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया। एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर कहा कि कितने आतंकी मरे, ये गिनना हमारा काम नहीं। हम टारगेट उड़ाते हैं, आतंकी नहीं गिनते हैं। आतंकियों की संख्या सरकार बताएगी। यहां बता दें कि मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि एयर स्ट्राइक में मरने वाले आतंकियों की सेख्या २५० से अधिक है।
मीडिया से बात करने के दौरान धनोवा ने कहा, ''पाकिस्तान के एफ १६ लड़ाकू विमान का मुकाबला करने के लिए इस्तेमाल किया गया मिग २१ आधुनिक हथियार प्रणाली वाला उन्नत विमान था।
वहीं अभिनंदन वर्धमान के दोबारा प्लेन उड़ाने वाले सवाल को लेकर धनोवा ने कहा कि फिलहाल अभिनंदन के मेडिकल टेस्ट किए जा रहे हैं। वह मेडिकली फिट होते हैं तो फिर से फाइटर प्लेन उड़ा सकेंगे।
पत्रकारों से बातचित के दौरान वायु सेना के प्रमुख बीएस धनोआ ने इस बात का भी जिक्र किया उनका फिर से जहाज उड़ाना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि जिस भी इलाज की उन्हें जरूरत है वो उन्हें दी जा रही है। एक बार वह फिट हो गए तो वह फिर से फाइटर कॉकपिट में बैठेंगे।
...