कश्मीरी उग्रवादियों की मौत पर जश्न नहीं मनाना चाहिए, वे हमारे भाई हैं - ऐजाज़ अहमद मीर

Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 07:06 PM IST

कश्मीरी उग्रवादियों की मौत पर जश्न नहीं मनाना चाहिए, वे हमारे भाई हैं - ऐजाज़ अहमद मीर

ऐजाज़ अहमद मीर ने कश्मीर में मारे गए आतंकीयों को शहीद का दर्जा दिया
Jan 11, 2018, 12:51 pm ISTNationAazad Staff
Aijaz Ahmed Mir
  Aijaz Ahmed Mir

जम्मू कश्मीर में शीतकालीन विधानसभा  सत्र के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी पीडीपी के एमएलए ‘ऐजाज़ अहमद मीर’ ने आंतकियों से जुड़ा विवादित बयान दिया है। ऐजाज़ अहमद मीर ने कहा कि, कश्मीर में जो आतंकवादी मरते हैं, वे शहीद हैं। वे हमारे भाई हैं और कुछ तो नाबालिग हैं जिन्हें यह भी नहीं पता के क्या कर रहे हैं।

ऐजाज़ अहमद ने कहा कि आतंकवादियों के मारे जाने पर जश्न नहीं मनाना चाहिए। यह हमारी सामूहिक असफलता है। सुरक्षाबलों के शहीद होने पर भी हमें दुख होता है। हमें जवानों और आतंकवादियों के माता-पिता से संवेदना रखनी चाहिए।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पीडीपी और भाजपा गठबंधन की सरकार है और ऐसे में विधायक के इस बयान के बाद भाजपा और केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर आ सकती है। हालांकि एजाज अहमद के बयान से भाजपा ने किनारा किया है और उसे गलत करार दिया है।

जम्मू -कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर में जारी हिंसा को रोकने के लिए बीते रविवार को पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू करने की वकालत की थी। इस पर मीर ने कहा कि अब समय आ गया है कि हुर्रियत, उग्रवादियों और दूसरे पक्षकारों से कश्मीर मुद्दे पर बात की जाए ताकि इस खूनी संघर्ष को रोका जा सके।

...

Featured Videos!