Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 04:24 AM IST
देश के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज एम्स ने आज एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है छात्र अपना रिजल्ट एम्स की आधिखारिक वेबसाइट www.aiimsexams.org पर जाकर देख सकते हैं।
गौरतलब है कि एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा का आयोजन पिछले महीने ही 26 और 27 मई को देशभर में 171 शहरों में आयोजित किया गया था। की कुल 807 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा एम्स के दिल्ली, पटना, भोपाल, जोधपुर,भुबनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटूर (आंध्र प्रदेश) और नागपुर (महाराष्ट्र) समेत नौ इंस्टिट्यूट्स में एडमिशन के लिए आयोजित की गई थी।
बता दें कि आज प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद पास हुए छात्रों को अगले महीने यानी जुलाई में काउंसलिंग की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक -
ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsexams.org पर जाएं।
ऱिजल्ट पर क्लिक करें।
एम्स एमबीबीएस २१०८ के लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर और बाकी जानकारी भरें।
सम्मीट पर क्लिक कर अपना रिजल्ट देंखे।
...