Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 09:51 AM IST
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एमबीबीएस में एडमिशन के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु होने जा रहा है। इस साल से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है। इस बार एम्स रजिस्ट्रेशन दो स्टेज में पूरा होगा। पहले बेसिक रजिस्ट्रेशन और दूसरा फाइनल रजिस्ट्रेशन होगा।
बेसिक रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आवेदकों के पास रजिस्ट्रेशन में अगर कोई कमी रह गई है तो उसे पूरा करने का समय मिलेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। एम्स एमबीबीएस एंट्रेंस एग्जाम अगले साल 25 मई और 26 मई को आयोजित किया जाएगा। आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी एम्स की आधिकारिक वेबसाइट https: www.aiimsexams.org पर जाकर कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि दूसरे चरण का रजिस्ट्रेशन जनवरी 2019 के दूसरे सप्ताह से शुरु होगा।
महत्वपूर्ण तिथि -
बेसिक रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख- 15 नवंबर 2018
बेसिक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख- 21 नवंबर 2018 (शाम पांच बजे तक)
टेस्ट की तारीख- 25 और 26 मई 2019
परीक्षा दो शिफ्ट में की जाएगी,पहली शिफ्ट – सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट- दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक रहेगी।
...