एम्स एमबीबीएस 2019: एम्स में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरु

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 10:36 PM IST

एम्स एमबीबीएस 2019: एम्स में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरु

एम्स एमबीबीएस 2019 के दाखिलों के लिए बेसिक रजिस्ट्रेशन की तारीखों की घोषणा कर दी है। इस बार आवेदकों को बेसिक और फाइनल दो बार रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम 25-26 मई 2019 को होगा।
Nov 20, 2018, 11:10 am ISTNationAazad Staff
AIIMS
  AIIMS

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) ने एमबीबीएस 2019 में एडमिशन के लिए तारिख की घोषित कर दी है। पहले एम्स के लिए बेसिक रजिस्ट्रेशन 15 नवंबर से होना था। लेकिन अब ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार बेसिक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 नवंबर 2018 से शुरू होगी।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 जववरी 2019 है। आवेदन आप एम्स की ऑफिशल वेबसाइट https://www.aiimsexams.org/ पर जाकर कर सकते हैं। बता दें कि इस बार रजिस्ट्रेशन दो चरणों में होगा। पहले बेसिक रजिस्ट्रेशन कराना होगा उसके बाद फाइनल रजिस्ट्रेशन होगा। बेसिक रजिस्ट्रेशन का फाइनल स्टेट्स (स्वीकार हुआ या नहीं हुआ) 22 जनवरी 2019 तक होगा अपडेट होगा।

हर बार आवेदक रजिस्ट्रेशन कराते समय कोई कोई कमी छोड़ देते थे जिसके कारण उनका आवेदन रद्द करना पड़ता था इसलिए इस बार दो चरणों में रजिस्ट्रेशन होगा। पहले बेसिक रजिस्ट्रेशन और दूसरा फाइनल रजिस्ट्रेशन होगा।

बेसिक रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आवेदकों के पास रजिस्ट्रेशन में अगर कोई कमी रह गई है तो उसे पूरा करने का समय मिलेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद बाद टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। AIIMS MBBS entrance 25 मई और 26 मई 2019 को आयोजित किया जाएगा। एग्जाम दो शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक होगी। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आवेदक 15 मई 2019 से डाउनलोड कर पाएंगे।

बेसिक रजिस्ट्रेशन के बाद फाइनल रजिस्ट्रेशन के लिए कोड 29 जनवरी 2019 से 17 फरवरी 2019 तक जनरेट होंगे। फाइनल रजिस्ट्रेशन केवल वही आवेदक करा पाएंगे जिनका बेसिक रजिस्ट्रेशन स्वीकार हो गया है।

...

Featured Videos!