Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 07:35 AM IST
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने एमबीबीएस 2018 के लिए ओपन राउंड सीटों के लिए होने वाली काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शनिवार से शुरू कर दी है। एम्स में खाली सीटों की उपलब्धता को देखते हुए 21 और 22 अगस्त को ओपन काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा। काउंसिलिंग के दौरान अभ्यार्थी को ऑरिजनल सर्टिफिकेट, एम्स निदेशक, नई दिल्ली के नाम से 1 लाख रूपए की डीडी लेकर आना होगा। । अगर अभ्यार्थी ऐसा नहीं करते है तो उसे काउंसिलिंग में हिस्सा लेने नहीं दिया जाएगा।
अलग-अलग कैटिगरीज के लिए अलग-अलग कटऑफ होगा। खाली सीटों की संख्या 20 अगस्त, 2018 को डिस्पले की जाएगी। इस साल प्रवेश परीक्षा में कुल 7617 छात्रों ने एमबीबीएस कोर्सों में एम्स में दाखिले के लिए क्वॉलिफाई किया है।
वहीं एम्स अगले साल 25 और 26 मई, 2019 को परीक्षा का आयोजन करेगा। इस साल तो 27 मई, 2018 को परीक्षा का आयोजन हुआ था। पीजी ऐडमिशन के लिए 5 मई, 2019 को एग्जाम होगा। एमएससी के अभ्यर्थियों को 29 जून, 2019 को परीक्षा में बैठना होगा। बायोटेक्नॉलजी में मास्टर के लिए दाखिले हेतु 29 जून को प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा और रिजल्ट 5 जुलाई, 2019 को आएगा।
...