Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 05:17 AM IST
ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) XIII का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अखिल भारतीय बार परीक्षा (all india bar examination) में शामिल होने वाले उम्मीदवार एआईबीई (AIBE) की ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर AIBE XIII रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार ही कानून की प्रैक्टिस कर सकते हैं।
AIBE XIII परीक्षा का आयोजन २३ दिसंबर २०१८ को किया गया था, परीक्षा का आयोजन पूरे भारत में ४० शहरों में किया गया था। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया (Bar Council of India) द्वारा "सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस" से सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि एआईबीई परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को यह परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम ४० प्रतिशत अंक लाना आवश्यक है।
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक -
एआईबीई XIII रिजल्ट (AIBE XIII Result 2019) ऐसे करें चेक -
चरण १. एआईबीई रिजल्ट (AIBE XIII Result 2019) चेक करने के लिए एआईबीई की ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं।
चरण २. वेबसाइट के होम पेज पर "Result (AIBE-XIII)" लिंक होगा उस पर क्लि करें।
चरण ३. इसके बाद रोल नंबर डीओबी दर्ज कर संबिट बटन पर क्लिक कर दें।
चण ४. अंतिम चरण में स्क्रीन पीडीएफ खुल जाएगा, उसमें अपना नाम और रोल नंबर देख लें।
सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस को उम्मीदवार अपने संबंधित स्टेट बार काउंसिल से प्राप्त कर सकते हैं।
...