Tuesday, Dec 24, 2024 | Last Update : 05:06 AM IST
गुजरात के अहमदाबाद में शुक्रवार को जगत हाईवे के जगतपुर-गोटा इलाके की एक इमारत में भीषण आग लगने की खबर है। जानकारी के मुताबिक इस इमारत में कई लोगों के फंसे होने की खबर है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।कड़ी मशक्कत के बाद भी अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
बताया जा रहा है कि चौथी और पांचवीं मंजिला पर आग लगी है। दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुतताबिक इमारत में ३० लोगों के फंसे होने की खबर थी , जिनमें से १५ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इमारत में फंसे बाकी लोगों को भी आग से बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बहरहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
मालूम हो कि इससे पहले सूरत में तक्षशिला बहुमंजिला इमारत में आग लगने से २२ बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद सूरत में ही एक फैक्ट्री में आग लगने से प्रथम मंजिल पर चल रहे स्कूल के १५० बच्चों की जान पर बन आई थी।
...