अगस्टा वेस्टलैंड मामला : १४ दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए दीपक तलवार

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 06:51 PM IST


अगस्टा वेस्टलैंड मामला : १४ दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए दीपक तलवार

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर अगस्टा वेस्टलैंड डील मामले में एक बार फिर से दीपक तलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अगस्टा वेस्टलैंड मामले में तलवार को ३१ दिसंबर २०१८ को संयुक्त अरब अमीरात से भारत लाया गया था।
Feb 14, 2019, 4:17 pm ISTNationAazad Staff
Deepak Talwar
  Deepak Talwar

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर अगस्टा वेस्टलैंड डील मामले में एक बार फिर से कॉर्पोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने १४ दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बता दें कि हाल ही में  ईडी को पूछताछ के दौरान ६० करोड़ के हेर फेर के बारे में पता चला था। जिसके बेनिफिसियरी दीपक तलवार के बेटे आदित्य तलवार हैं। जिन्हें भी साथ बिठाकर पूछताछ की गई  इस दौरान ईडी ने कोर्ट से कहा था कि  दीपक तलवार के साथ आदित्य तलवार भी कंपनी के को ओनर है। ये पैसे सिंगापुर से हो कर आते है। इस बात की जांच होनी अभी बाकी है।  जिसके बाद इसके बाद विशेष न्यायाधीश भरत पराशर ने तलवार को ईडी की हिरासत में और दो दिनों के लिए भेज दिया था।

प्रवर्तन निदेशालय ने इससे पहले दावा किया था कि तलवार का विदेशी निजी एयरलाइनों के पक्ष में बातचीत करने और इससे एयर इंडिया को नुकसान से जुड़े धनशोधन के मामले में भगोड़े विजय माल्या से संबंध है। प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो ने तलवार के खिलाफ आपराधिक भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था, जबकि आयकर विभाग ने उसके खिलाफ कर वंचना का आरोप लगाया था।

...

Featured Videos!