खेती और उद्योग अर्थव्यवस्था की दो आखें- एम वेंकैया नायडू

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 05:31 AM IST


खेती और उद्योग अर्थव्यवस्था की दो आखें- एम वेंकैया नायडू

द इकोनॉमिक टॉईम्स पुरस्कार समाहरोह को उपराष्ट्रपती ने किया संबोधित
Oct 30, 2017, 10:54 am ISTNationAazad Staff
Venkaiah Naidu
  Venkaiah Naidu

उपराष्ट्रपती एम वेंकैया नायडू ने देश के आर्थिक विकास के लिए सरकार और कारोबारियों को भागीदारी के रुप में कार्य केरने पर जोर दिया है। मुम्बई में उत्कृष्ट योगदान के लिए आयोजित द इकोनॉमिक टॉईम्स समाहरोह में उन्होने उचित व बेहतर माहौल बनाने की बात कही। इसके साथ ही सरकार और कारोबारियों की सहभागिता पर भी जोर दिया।
 
इस समाहरोह में एम वेंकैया नायडू ने कारोबारियों को सलाह दी की अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाने के लिए पिछे नहीं हटना चाहिए। इसके साथ ही उन्होने खेती और उद्योग को अर्थव्यवस्था की दो आखें बताया और कहा कि इससे आर्थिक विकास को भी बल मिलेगा। 

...

Featured Videos!