Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 06:04 PM IST
सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल में अब बाहरी नमाजी लोगों को नमाज़ पढ़ने पर रोक लगा दी है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि ये सात अजूबों में शामिल है, यहां नमाज नहीं पढ़ सकते हैं। नमाज किसी और जगह भी पढ़ सकते हैं। बता दें कि आगरा मजिस्ट्रेट की ओर से आदेश दिया गया था कि ताजमहल में सिर्फ स्थानीय ही जुमे की नमाज पढ़ सकते हैं। बाहरी लोगों को इसकी अनुमति नहीं होगी।
इस मामले में स्थानीय नमाजियों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने मांग की थी कि उनके साथ-साथ बाहरी लोगों को भी नमाज़ पढ़ने की इजाजत दी जाए।
आपको बता दें कि ताज महल में मौजूद मस्जिद में हर शुक्रवार को जुमे की नमाज़ पढ़ी जाती है जिसे लेकर कई पर विरोध जताया जा चुका है।गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से ताजमहल को लेकर राजनीति भी जोर पर चल रही है। बीजेपी और हिन्दू संगठन से जुड़े नेता ताजमहल को शिव मंदिर बता रहे हैं, तो वहीं मुस्लिम पक्ष इसका विरोध कर रहे हैं।
...