Tuesday, Jan 14, 2025 | Last Update : 04:13 PM IST
भारतीय सेना की ताकत और ज्यादा बढ़ने वाली है। अग्नि-5 मिसाइल प्रणाली से देश की सैन्य ताकत में जबर्दस्त इजाफा होने की उम्मीद है। भारत अपनी अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली 'अग्नि-5' के पहले बैच को शामिल करने की प्रक्रिया में है।
जानकारी के मुताबिक 5,000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली यह मिसाइल प्रणाली परमाणु सामग्री ले जाने में सक्षम है। बता दें कि इससे पहले अग्नि-5 के इस्तेमाल के कुछ और परीक्षण पूरे किए जाएंगे, जो कुछ हफ्तों का समय लेंगे। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार अग्नि-5 के इस मिसाइल के सेना में शामिल होने से भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई बढ़त हासिल होगी।
गौकतलब है कि भारतीय सेना के पास अभी चार श्रेणी की अग्नि मिसाइलें हैं। इनकी मारक क्षमता 700 किलोमीटर से लेकर 3,500 किलोमीटर तक है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अग्नि-5 का पहला बैच जल्द ही एसएफसी को सौंप दिया जाएगा। बतादें कि अग्नि-5 का पहला परीक्षण 19 अप्रैल, 2012 को किया गया था।
...