एक बार फिर CJI के खिलाफ महाभियोग की तैयारी में जुटी विपक्ष

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 03:09 AM IST

एक बार फिर CJI के खिलाफ महाभियोग की तैयारी में जुटी विपक्ष

गुलाम नबी आजाद ने सभी नेताओं को सुबह 11 बजे बैठक के लिए बुलाया है।
Apr 20, 2018, 11:29 am ISTNationAazad Staff
 

जज लोया की मौत पर सुप्रीम कोर्ट द्वार कल सुनाए गए फैसले को लेकर एक बार फिर से राजनीति गरमाती नजर आ रही है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ विपक्षिय दल एक बार फिर से महाभियोग चलाये जाने का प्रस्ताव रख सकती है और इसे लेकर आज संसद भवन में तामम विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से इसके लिए समय मांगा है। बता दें कि होने वाले इस बैठक में जज लोया की मौत की जांच को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की जाएगी।

गौरतलब है कि 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के 4 न्यायाधीश ने प्रेस कांफ्रेंस करके इस मामले पर गंभीर चिंता जताई थी।

बता दें की लोकसभा में महाभियोग लगाने के लिए 100 सांसदो का समर्थन होना जरुरी है वहीं राज्यसभा में 50 ससांसदों का समर्थन होना चाहिए अन्यथा भगाभियोग नहीं लागू किया जा सकता है। बहरहाल मिली जानकारी के मुताबिक इस महाभियोग के लिए अब तक 70 लोगों ने अपने हस्ताक्षेर कर दिए है।

...

Featured Videos!