दोपहर की सुर्खियां २९ जुलाई २०१७

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 08:52 PM IST


दोपहर की सुर्खियां २९ जुलाई २०१७

महबूबा ने चेतावनी दी जब कश्मीर में किसी के हाथ नहीं होगा तिरंगा, जदयू (JDU) के मुस्लिम नेता ने "जय श्रीराम" के नारे पर विस को गूंज दिया, भारत के गेंदबाजों ने श्रीलंका के छक्के छुड़ा दिए, श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा...
Jul 29, 2017, 2:17 pm ISTNationAazad Staff
दोपहर की सुर्खियां
  दोपहर की सुर्खियां

महबूबा ने चेतावनी दी कि अगर इस तरह की हरकते हुई तो एक दिन ऐसा आएगा, जब कश्मीर में किसी के हाथ नहीं होगा तिरंगा
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस बात की चेतावनी दी है, कि अगर जम्मू कश्मीर में रह रहे लोगों को उनके विशेष अधिकारों से वंचित किया गया या फिर कोई बदलाव लाया गया तो १ दिन ऐसा आएगा जब राज्य में कोई एसा नहीं बचेगा, जिसके हाथ में तिरंगा होगा। साथ ही में उन्होंने यह बात भी कही, कि जहां हम इस बात की घोषणा करते हैं कि "बिना संविधान को बदले कश्मीर को हासिल करके रहेंगे" और वहीं दूसरी तरफ हम जम्मू कश्मीर पर हमला भी कर रहे हैं।

जदयू (JDU) के मुस्लिम नेता ने "जय श्रीराम" के नारे पर विस को गूंज दिया
पूर्व गन्ना मंत्री रह चुके फिरोज ने कहा, कि अगर मैं जय श्रीराम के नारे लगाता हूं और उससे बिहार के १० करोड़ जनता को लाभ पहुंचता है, तो मैं दिन-रात जय श्रीराम के नारे लगाऊंगा। क्योंकि हमारा इस्लाम हमें प्यार करना सिखाता है इसमें नफरत की कोई भी जगह नहीं है। मैं राम के साथ भी हूं और मैं रहीम के साथ भी हूं। मेरी आत्मा में दोनों बसते हैं।

इंद्र कुमार की हुई कल अंतिम विदाई परिवार की आंखें थी नम
कल इंद्र कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार मुंबई के वर्सोवा में स्थित शमशान के अंदर किया गया। क्योंकि वह एक बॉलीवुड अभिनेता थे। इसलिए वहां पर बहुत तादाद में बॉलीवुड हस्तियां और जाने पहचाने चहरे मौजूद दिखे। उनके परिवार वालों ने भरे दिल से उन को अंतिम विदाई दी।

नवाज शरीफ को भुगतना पड़ा बेटी मरियम की गलती का खामियाजा
कल नवाज शरीफ ने अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। क्योंकि उन्हें पनामा पेपर लीक मामले में दोषी करार कर दिया गया है। उनके साथ साथ उनके पूरे परिवार को दोषी करार किया गया है। शरीफ के परिवार के विदेश में बहुत सारी संपत्ति रखने के आरोप में सुप्रीम कोर्ट ने उन पर जांच करने का आदेश दिया है। जेआईटी ने १० जुलाई को अपनी रिपोर्ट अदालत में पेश करने की मांग की है। पर इन सब के बाद एक बात और सामने आई है, कि नवाज शरीफ की बेटी मरियम की वजह से शरीफ़ बुरी तरह से इस में फंस गए और उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।

सपा (SP) के ३ MLC's ने दिया इस्तीफा और कहां हम जाएंगे बीजेपी में
सपा (SP) के ३ MLC's (Member of Legislative Council) ने इस्तीफा दिया और साथ ही में राष्ट्रीय शिया समाज के संस्थापक बुक्कल नवाब ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।एमएलसी यशवंत सिंह ने भी अपना पद छोड़ दिया है। बुक्कल नवाब ने इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की।

भारत के गेंदबाजों ने श्रीलंका के छक्के छुड़ा दिए, श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा
अभी तक भारतीय बल्लेबाज श्रीलंका पर हावी हो रहे थे, परंतु अब उनके गेंदबाज भी श्रीलंका पर हावी हो रहे हैं। पूरी श्रीलंकाई टीम को २९१ रन पर समेटने में भारतीय टीम के बल्लेबाजों के साथ साथ गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा। भारत ने पहली पारी के आधार पर ३०९ रनों की बढ़त ले ली है। भारतीय कप्तान कोहली ने श्रीलंका को फॉलो ऑन न देकर  दूसरी पारी खिलाने का फैसला किया।

...

Featured Videos!