Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 05:49 PM IST
जम्मू कश्मीर में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हुआ हमला मेजर समेत दो लोग हुए शहीद
शोपियों में पेट्रोलिंग पार्टी पर आज आतंकियों ने जम्मू कश्मीर में हमला किया है, इस हमले के अंदर एक मेजर और दो लोग शहीद हो गए हैं। वहीं आज साउथ कश्मीर में भी सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। और यह मुठभेड़ आज कुलगाम जिले में हुई है।
दुजाना ने कहा था फोन पर कुछ ऐसा, आपने मुझे घेर लिया पर मैं सरेंडर नहीं करुंगा
हाल ही में दुजाना की मौत की खबर हम सबने सुनी थी, कि उन्हें एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। अभी एक और खबर आ रही है कि सैन्य अधिकारी ने एक जम्मू कश्मीर के रहने वाले व्यक्ति की मदद से दुजाना से फोन पर बात की थी। उस समय दुजाना ने कहा था कि आपका क्या हाल है? इस पर अफसर ने जवाब दिया कि मेरा हाल तो सही है दुजाना, परंतु तुम सरेंडर क्यों नहीं करते हो, तुम जो भी कर रहे हो वह गलत है। पाकिस्तान खुफिया एजेंसी तुम्हारा अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है इसलिए तुम सरेंडर कर दो, तो तुम बच जाओगे।
रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी अब बिना पैसे के आप रेलवे का तत्काल टिकट करवा सकते हैं बुक
आज तक आप जब भी ऑनलाइन शॉपिंग करते आए हैं, तो उसमें होम डिलीवरी का ऑप्शन जरूर होता है। जिसमें उपभोक्ता को संतुष्टि मिल जाती है। अब आप सोचिए अगर ऐसा ही कुछ रेलवे यात्रियों के लिए मिल जाए, तो कितना बेहतर होगा। जी हां, IRCTC में तत्काल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए पे ऑन डिलीवरी सर्विस शुरू कर दी है। अब यूजर्स को टिकट उनके घर पर डिलीवर किया जाएगा और उसके बाद उसे कैश, डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड से पेमेंट लिया जाएगा और सरकार का यह मानना है कि इस से रेलवे यात्री भी खुश रहेंगे और रिस्पांस अच्छा रहेगा।
चीन की धमकी से नहीं डरने वाला भारत डोकलाम से नहीं हटाए थे सैनिक
कुछ दिन पहले ही डोकलाम को लेकर चीन ने भारत पर यह आरोप लगाए थे, कि भारत में जहां पर तीनों स्थानो की सीमा मिलती है वहां पर से भारत ने कुछ जवानों को हटा दिया था। परंतु भारत ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा है, कि जब से डोकलाम विवाद शुरू हुआ है तब से सेना की फेरबदल नहीं की गई है।
अमेरिका ने कहा कि,US नागरिक प्रतिबंध लागू होने से पहले उत्तर कोरिया छोड़ दें
अमेरिका ने उत्तर कोरिया में रह रहे अमेरिकी नागरिकों से इस बात का अनुरोध किया है, कि वहां पर जितने भी अमेरिकी नागरिक रह रहे हैं वह 1 सितंबर से पहले अपने देश वापस आ जाए। क्योंकि 1 सितंबर को यात्रा प्रतिबंध लागु होने वाला है। इसलिए वह उत्तर कोरिया को छोड़ दे। यह चेतावनी एक महीने पहले ही दे दी गई थी। यह चेतावनी ट्रंप प्रशासन के नए यात्रा प्रतिबंध को प्रतिबंधित करता है।