Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 06:03 PM IST
अलगाववादी संगठनों ने किया कश्मीर बन्द की घोषणा, 144 धारा लागू
जबसे लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर अबु दुजाना को जम्मू कश्मीर के सैनिकों ने मार गिराया है, तब से जम्मू कश्मीर में हालात सही नहीं चल रहे हैं। जिसकी वजह से बुधवार को अलगाववादी संगठनों ने जम्मू-कश्मीर को बंद करने की घोषणा की है। अबू दुजाना की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शोपियां में सिपाहियों ने कड़े सुरक्षा इंतजाम कर रखे हैं। सुरक्षा बलों का यह कहना है कि जब से दुजाना की मौत हुई है तब से घाटी में कभी भी हालात बदल सकते थे। दुजाना मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मारा गया था। इनामी आतंकी दुजाना की खोज सुरक्षा बल काफी दिन से कर रहे थे।
जानिए किन टीवी स्टार जान है खतरे में
हाल ही में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा अपनी आने वाली फिल्म जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन के लिए यह रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर फिल्म को प्रमोट करने गए थे उसी वक्त शाहरुख खान की बॉडीगार्ड तेंदुए को रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर देखा जिसकी वजह से वहां के सभी लोग गए थे ऐसी बहुत सारी घटनाएं TV सीरियल के एक्टर और एक्ट्रेस के साथ होती रहती है।
एडीजे आरके श्रीवास ने हाई कोर्ट के बाहर धरना कर दिया है, जानिए किस न्याय की बात कर रहे हैं
एडीजे आरके श्रीवास ने हाई कोर्ट के बाहर धरना कर दिया है। उनका कहना है कि उन्हें 15 महीने में चार बार ट्रांसफर भेजा जा चुका है। पहले वह अपना धरना कोर्ट परिसर में ही देना चाहते थे। परन्तु वहां के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें वहां जाने से रोक दिया। श्रीवास का यह आरोप है कि उनका ट्रांसफर बार बार इस लिए किया जाता है, क्योंकि वह सच बोलने वाले और ईमानदार इंसान है। जिसकी सजा उन्हें बार-बार दी जा रही है। उन्होंने कहा अगर मांग पूरी नहीं की जाएगी तो मैं बुधवार को भी धरना करूंगा। जब वो धरना दे रहे थे, तो उनके चेहरे पर उनकी बेबसी, लाचारी और मजबूरी साफ नजर आ रही थी।
गिलानी के बेटे को NIA ने पूछताछ के लिए आज दिल्ली बुलाया
रोजाना घाटी में पड़ रही आतंकी घटनाओं के साथ साथ में टेरर फंडिंग के मामले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी का रवैया सख्त होता जा रहा है, उनका शक यह है कि जितने भी आतंकी घटनाएं घटित हो रही है या फिर उनको जो ये सब करने का बढ़ावा मिल रहा है। इसका मुख्य कारण सीमा के पार से फंडिंग मिलने का है। इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए। जांच एजेंसी ने हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के छोटे बेटे नसीम गिलानी से पूछताछ के लिए उसे समन जारी किया है।
कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव में NOTA के प्रयोग होने पर जताई आपत्ति
कांग्रेस चाहते हैं कि जब चुनाव हो और समय NOTA यानी कि इनमें से कोई नहीं का विकल्प हटा दिया जाए , इसका उन्होंने कड़ा विरोध किया। उन्होंने राज्यसभा चुनाव में चुनाव आयोग के सामने इस बात का विरोध करते हुए कहा कि ये विकल्प चुनाव में बंद कर देना चाहिए और साथ ही में उन्होंने ज्ञापन सौपते हुए इस कदम का भी विरोध किया।
गोपाल कृष्ण गांधी का उप राष्ट्रपति चुनाव में आप पार्टी करेगी समर्थन
आप आदमी पार्टी बीते रात मंगलवार को इस बात की घोषणा की थी, की वह और उनकी पार्टी उप राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण शास्त्री को अपना पूरा सहयोग देगी और अपना पूरा समर्थन देगी। गोपाल कृष्ण गांधी के समर्थन की बात तब सामने आई, जब उन्होंने एक मुलाकात एक दूसरे के साथ कर ली थी।
भारत ने व्यापार घाटा को पूरा करने के लिए चीन से मांगी सहायता
वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को दोनों देशों के बीच व्यापार घाटे को कम करने के लिए चीन की मदद मांगी। शंघाई में 7वें ब्रिक्स व्यापार मंत्रियों की बैठक से इतर चीन के वाणिज्यि मंत्री झोंग शान से सीतारमण ने कहा कि चीन को भारतीय आईटी, फर्मास्यूटिकल व कृषि उत्पादों के लिए अपना बाजार खोलना चाहिए।
...