दोपहर की सुर्खियाँ ४ अगस्त २०१७

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 06:10 PM IST

दोपहर की सुर्खियाँ ४ अगस्त २०१७

अमेरिकी थिंक टैंक ने मोदी की तारीफ करते हुए स्वर्ण युग की शुरुआत का अंदेशा जताया, केंद्र सरकार ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की दी मंजूरी, ओम नमः शिवाय का जाप किया कांग्रेस नेता नूरी खान ने, बताया जा रहा है पॉलिटिकल स्टंट, जल्दी से लूट लो, सोने के भाव टमाटर को, मिल रहा है ₹१० किलो, अमित शाह की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे दो लोग अरेस्ट, व्हाइट हाउस ने इस बात का दुख जताते हुए कहा कि ट्रंप की बातचीत लीक हुई राष्ट्रीय सुरक्षा में गड़बड़ है
Aug 4, 2017, 1:34 pm ISTNationAazad Staff
दोपहर की सुर्खियाँ
  दोपहर की सुर्खियाँ

अमेरिकी थिंक टैंक ने मोदी की तारीफ करते हुए स्वर्ण युग की शुरुआत का अंदेशा जताया
भारत अमेरिका के क्षेत्र थिंक टैंक ने एक बात के बारे में कहा, कि जब से भाजपा ने पिछले हफ्ते बिहार की राजनीति में वापसी कर ली है, और आते ही जिस तरह से उसने सत्ता को अपने हाथ में ले लिया है। इससे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के अच्छे दिन को शुरू कर दिया है और इससे बिहार में भी जल्दी ही अच्छे दिन आएंगे।

केंद्र सरकार ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की दी मंजूरी
योगी जी चाहते थे, कि मुगलसराय का नाम बदलकर जंक्शन के नेता दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखा जाए। जिसके लिए उन्होंने गृह मंत्रालय मंत्रालय ने हरी झंडी मांगी थी। अब  मंत्रालय ने उत्तर भारत के प्रमुख रेलवे स्टेशन मुगलसराय का नाम बदलने की मंजूरी दे दी है।

ओम नमः शिवाय का जाप किया कांग्रेस नेता नूरी खान ने, बताया जा रहा है पॉलिटिकल स्टंट
जबसे मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता नूरी खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ है। तब से काजी उन्हें हमले पर हमला बोल रहे हैं। इस वीडियो में वह नमः शिवाय करती हुई दिखाई दे रही हैं, और इस वीडियो का शीर्षक आज कर दो फतवा जारी के नाम से सोशल मीडिया पर है। विवाद में उन्होंने यह कहा कि मुझे लगता है कि ऐसा करने से देश में एकता आएगी तो मैं वही करूंगी। काजी ने कहा यह सब ढोंग है यह सभी पॉलिटिकल स्टंट है।

जल्दी से लूट लो, सोने के भाव टमाटर को, मिल रहा है ₹१० किलो
जैसा कि हम सब को पता है कि इस समय टमाटर के भाव अनार के भाव से भी ज्यादा है। आजकल टमाटर के भाव १०० रुपए किलो चल रहे हैं। परंतु लखनऊ में तो माहौल बिल्कुल ही अलग है। लखनऊ के अंदर उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाहर टमाटर ₹१० प्रति किलो के भाव में बिक रहा है। असल में यह टमाटर इतना सस्ता इसलिए रखा जा रहा है। क्योंकि वहां के लोग इतने सस्ते में टमाटर देखकर टमाटर के दामों में जो बढ़ोतरी हुई है, उसका विरोध कर रहे हैं। इसलिए विधानसभा के बाहर १०० रुपए की जगह १० रूपय में टमाटर मिल रहा है।

अमित शाह की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे दो लोग अरेस्ट
अमित शाह हरियाणा के तीन दिवसीय दौरे पर गए थे। वहां पर उनकी सुरक्षा के लिए में दो  व्यक्तियों ने सेंध लगाने की कोशिश की। जिनको बीती रात गुरुवार को अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस ने बताया, कि जब से अमित शाह हरियाणा दौरे पर आए थे। तब उस पुलिस ने जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी थी। उसी समय रोहतक में दो लोगों की पहचान अशोक और चंद्र के रूप में पुलिस ने की। यह दोनों ३ अगस्त को रात रोहतक के तिलया जिले पर्यटन परिसर में जब अमित शाह के लिए सुरक्षा घेरा लगाया जा रहा था। उस में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे थे।

व्हाइट हाउस ने इस बात का दुख जताते हुए कहा कि ट्रंप की बातचीत लीक हुई राष्ट्रीय सुरक्षा में गड़बड़ है
व्हाइट हाउस ने इस बात का दुख जताते हुए कहा, कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं के बीच में जो भी टेलीफोन पर बात हुई। वह लीक हो चुकी है। इससे पता चलता है कि राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में है। कुछ दिन पहले किसी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मैक्सिको के राष्ट्रपति और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री इन तीनों की बात टेलीफोन पर बात हुई थी। उसको अखबार में प्रकाशित कर दिया है जो कि बहुत ही गोपनीय बातचीत थी।

...

Featured Videos!