पीएम मोदी की जीत के बाद, कई देशों से आए बधाई संदेश, पाक का ऐसा रहा रिएक्शन

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 10:29 AM IST

पीएम मोदी की जीत के बाद, कई देशों से आए बधाई संदेश, पाक का ऐसा रहा रिएक्शन

लोकसभा चुनाव के नतीजे एनडीए के पक्ष में आने के बाद भाजपा एक बार फिर से अपने दम पर केंद्र में सरकार बनाने को तैयार है। पीएम मोदी की ऐतिहासिक जीत के बाद उन्हें दुनिया भर से बधाई और शुभकामनाएं मिल रहे हैं।
May 24, 2019, 11:08 am ISTNationAazad Staff
Imran Khan
  Imran Khan

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद दुनिया भर से पीएम मोदी को बधाई संदेश मिल रहे हैं। । इस बीच भारते के पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और दक्षिण एशिया में शांति एवं समृद्धि के लिये उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है।

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस संबंध में एक ट्वीट किया। उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं चुनाव में भाजपा और सहयोगी दलों की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं। दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और समृद्धि के  लिए उनके साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्‍सुक हूं।'

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के बधाई संदेश के बाद पीएम मोदी ने उनको ट्वीट कर जबाब दिया- उन्होंने कहा कि- मैं आपकी शुभकामनाओं के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं। मैंने हमेशा अपने क्षेत्र में शांति और विकास को प्रधानता दी है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि वह एक बार फिर भारतीय नेता के साथ काम करने को तैयार हैं।

वहीं इजराइल, श्रीलंका और नेपाल जैसे देशों के प्रधानमंत्रियों ने भी नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश दिया। और उनके साथ करीबी सहयोग बनाकर काम करने की इच्छा जतायी। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतानयाहू ने ट्वीट में कहा, ''मेरे दोस्त नरेन्द्र मोदी आपकी प्रभावशाली चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई! ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं।" उन्होंने कहा, हम साथ मिलकर भारत और इज़राइल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे। बहुत बढ़िया, मेरे दोस्त।

...

Featured Videos!