SBI के बाद PNB, इलाहाबाद सहित इन बैंकों ने ब्याज दरों में की कटौती

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 09:24 AM IST

SBI के बाद PNB, इलाहाबाद सहित इन बैंकों ने ब्याज दरों में की कटौती

PNB, इलाहाबाद बैंक, कोटक महिंद्रा बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती की है। ये कटौती ०.०५ फीसदी से लेकर ०.१० फीसदी तक हुई है। ब्याज दरों में कटौती का फायदा इन बैंकों के ग्राहकों को मिलेगा।
Mar 1, 2019, 1:51 pm ISTNationAazad Staff
Money
  Money

इलाहाबाद बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पीएनबी और एसबीआई ने ब्याज दरों में कटौती की है। ये कटौती ०.०५ फीसदी से लेकर ०.१० फीसदी तक हुई है। रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांता दास द्वार बैंकों से की गई बैठक के बाद धीरे-धीरे बैंक ब्याज दरों को घटा रहे हैं। हालांकि ये कटौती ज्यादा बड़ी नहीं है।

पंजाब नेशनल बैंक -

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने एमसीएलआर में ०.१० फीसदी कटौती की है। यह कटौती विभिन्न समयावधि के कर्ज के लिए की गई है. एक साल के कर्ज पर अब ब्याज दर ८.५५ फीसदी से कम कर ८.४५  फीसदी कर दी गई है। वहीं ३ साल की अवधि के कर्ज के लिए ब्याज दर कम कर ८.६५ फीसदी की गई है।  १ दिन, १  महीना, ३ और ६महीने के लिए भी एमसीएलआर को ०.१० फीसदी कम कर ८.०५ फीसदी, ८.१० फीसदी और ८.१५ फीसदी कर दिया गया है. बेस रेट ९.२५ फीसदी पर बना रहेगा।

कोटक महिंद्रा बैंक -

कोटक महिंद्रा बैंक ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में ०.०५ प्रतिशत कर दी है। इसकी घोषणा बृहस्पतिवार को की गई। यह कमी विभिन्न समयावधि के कर्ज के लिए की गयी है और यह एक मार्च से प्रभावी होगी। बैंक ने बीएसई को जानकारी दी है कि एक साल तक के ऋण पर एमसीएलआर को ९.०५  प्रतिशत से घटाकर ९ फीसदी कर दिया गया है।

इलाहाबाद बैंक

इलाहाबाद बैंक ने भी विभिन्न समयावधि के कर्ज के लिए एमसीएलआर में ०.१० फीसदी की कटौती की है। १ महीने, ३ महीने, ६ महीने, १ साल से लेकर ३ साल तक के लिए ब्याज दरों को अगल अगल मापदंड के आधार पर रखा गया है। जिसके आधार पर कटोती की गई है।

गौरतलब है कि ८ फरवरी को देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने ३० लाख रुपये तक के होम लोन पर ब्याज दर ०.०५ फीसदी कम करने की घोषणा की थी। इससे पहले आरबीआई ने साल २०१८ -१९ की अंतिम द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर रेपो में भी कटौती की पहले इसकी रेपो दर ०.२५ फीसदी थी जिसे घटाकर ६.२५ फीसदी किया गया है।

...

Featured Videos!