Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 07:07 PM IST
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हालांकि बीते शुक्रवार को इनकी कीमतों में ढ़ाई रुपये की कटौती की गई थी लेकिन आज फिर से तेल कंपनियों ने इसकी कीमतें बढ़ाई है। दिल्ली में जहां एक लीटर पेट्रोल पर 21 पैसे तो वहीं डीजल पर 29 पैसे की बढ़ोतरी की गई। राजधानी में पेट्रोल की कीमत 82 रुपये 3 पैसे और डीजल 73 रुपये 82 पैसे प्रति लीटर हो गया है।
वहीं अगर महानगर मुम्बई की बात करे तो यहां बढ़ी हुई कीमतों के साथ आज पेट्रोल की कीमते 87 रुपये 50 पैसे और डीजल 77 रुपये 37 पैसे प्रति लीटर हो गई है।
गौरतलब है कि गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार ने आम लोगों को थोड़ी राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर कटौती की घोषणा की थी. इस घोषणा के बाद बीजेपी शासित राज्यों ने भी ईंधन तेल पर वैट कम किए थे।
वहीं शनिवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने तेल की बढ़ती कीमतों के पीछे मौजूद अंतरराष्ट्रीय कारणों का जिक्र करते हुए कहा था कि तेल उत्पादक देशों ने अपने उत्पादन को सीमित कर दिया है और इसलिए मांग और आपूर्ति (डिमांड एवं सप्लाई) में अंतर पैदा हो गया है, जिससे तेल के दाम बढ़ रहे हैं।
...