Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 02:30 AM IST
अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भारतीय समायनुसार, सुबह ९ बजकर ५० मिनट पर हिंदू कुश क्षेत्र में यह भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता ५.५ दर्ज की गई।
इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता ३.४ दर्ज की गई। अभी तक किसी तरह के जान-माल की खबर नहीं मिली है।
क्यों आता है भूकंप
धरती की ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से मिल कर बनी है। जहां भी ये प्लेटें एक दूसरे से टकराती हैं वहां भूकंप का खतरा पैदा हो जाता है।
भूकंप की तरंगों को रिक्टर स्केल १ से ९ तक के आधार पर मापता जाता है। रिक्टर स्केल पैमाने को सन १९३५ में कैलिफॉर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी में कार्यरत वैज्ञानिक चार्ल्स रिक्टर ने बेनो गुटेनबर्ग के सहयोग से खोजा था।
भूकंप को मापने के लिए रिक्टर के अलावा मरकेली स्केल का भी इस्तेमाल किया जाता है। पर इसमें भूकंप को तीव्रता की बजाए ताकत के आधार पर मापते हैं। इसका प्रचलन कम है क्योंकि इसे रिक्टर के मुकाबले कम वैज्ञानिक माना जाता है।
...