Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 06:45 PM IST
बिहार के मुजफ्फरपुर में इन दिनों एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) वायरस के कारण अबतक १०८ से भी ज्यादा बच्चों की जान जा चुकी है। १०० से ज्यादा बच्चों की मौत होने के बाद नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) में बीमारी से पीड़ित बच्चों व उनके परिजनों की सुध लेने पहुंचे । यहां उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोग एसकेएमसीएच अस्पताल के बाहर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया गया, नीतीश वापस जाओं और मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
प्रदर्शनकारी अस्पताल की खराब स्थिति से नाराज होकर मुख्यमंत्री से मिलकर बात करना चाहते थे लेकिन अस्पताल प्रशासन ने लोगों को इसकी इजाज़त नहीं दी। वहीं लोगों के आक्रोश को देखते हुए सीएम नीतीश बिना परिजनों से मिले ही अस्पताल से बाहर निकल गए। इनमें कई ऐसे परिवार भी थे जिनके घर का चिराग बुझ चुका था। वे मुख्यमंत्री से मुआवजे की आस लेकर मिलने पहुंचे थे। हालांकि तमाम अफरातफरी के बीच सीएम परिजनों से नहीं मिल सके।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक २०० बच्चों का इलाज करके उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बता दें कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से मौत का आंकड़ा बढ़कर १०८ पहुंच चुका है। अभी भी गंभीर हालत में दर्जनों बच्चे अस्पताल में भर्ती है। जिसको देखते हुए ये आंकड़ा और बढ़ सकता है।
...