अयोध्या में अलर्ट पर प्रशासन, पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की झड़प

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 02:54 PM IST


अयोध्या में अलर्ट पर प्रशासन, पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की झड़प

अयोध्या में प्रवीण तोगड़िया के समर्थकों व पुलिस की भिड़ंत। बवाल को बढ़ता देख जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश में अयोध्या की सीमा सील कर दी है। इसके साथ ही पुलिस बाहर से अयोध्या आने वाले लोगों को सीमा पर ही रोक रही है।
Oct 24, 2018, 11:01 am ISTNationAazad Staff
Togadia supporters
  Togadia supporters

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामकोट की परिक्रमा के दौरान प्रवीण तोगड़िया के समर्थकों व पुलिस की भिड़ंत हो गई। बता दें कि  सोमवार को तोगड़िया जिला प्रशासन से बिना अनुमति लिए सरयू तट पर सभा करने पहुंच गए थे, वहीं मंगलवार को रामकोट परिक्रमा और सरयू तट पर संकल्प सभा की तैयारी को देखते हुए अयोध्या में हाई अलर्ट है। हालांकि बाद में प्रशासन के मान मनौवल के बाद तोगड़िया ने रामकोट की परिक्रमा का प्रोग्राम रद्द कर दिया।

बढ़ते बवाल को देखते हुए तोगड़िया ने रामकोट की परिक्रमा स्थगित कर दी है। यहां तोगड़िया मर्थकों के साथ रामकोट की परिक्रमा करने वाले थे। लेकिन परिक्रमा मार्ग बदलने पर तोगड़िया के समर्थकों व पुलिस की भिड़ंत हो गई। जिला प्रशासन के अनुरोध के बाद तोगड़िया ने रामकोट की परिक्रमा स्थगित कर दी गई है। परिक्रमा स्थगित होने के बाद तोगड़िया समर्थक नया घाट की तरफ रवाना हो गए हैं।

राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे महंत परमहंस की समाधि पर समर्थकों के साथ जनसभा की घोषणा करने वाले श्री तोगड़िया के आयोजन के मद्देनजर अयोध्या की सीमा सील कर दी गई है। सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस की निगरानी है। फिलहाल अयोध्या मे स्थिति सामान्य है। तोगड़िया समर्थकों का अयोध्या से जाना शुरू हो गया है। प्रशासन ने अयोध्या के सभी बंद रास्ते खोल दिए हैं।

...

Featured Videos!