संविधान दिवस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया संबोधित

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 02:26 PM IST

संविधान दिवस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया संबोधित

संविधान ने हर परिक्षा को पास किया - नरेंद्र मोदी
Nov 27, 2017, 9:31 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान दिवस के मौके पर रविवार को विज्ञान भवन में आयोजिक एक कार्यक्रम को संबोधित किया।इस मोके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की युवाओं के मौके पर भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। नवजवान उर्जा को सही दिशा देने के लिए युवाओं को मिल कर कार्य करना होगा। इस मैके पर पीएम ने कहा कि न्यायिका, नगरपालिका, कार्यपालिका का संवैधानिक मामलों में वक्त की मांग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा संविधान में हर परिस्थिती में देश को एक जूट रखने की ताकत है जिसने सभी को एक जुट हो कर सही रास्ते पर चलना सिखाया है।

बहरहाल कार्यक्रम में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ रमेश भागवत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। अध्यक्षता सेवा स्तंभ प्रदेश अध्यक्ष सुबे सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के रुप में सेवा स्तंभ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल भंडारी उपस्थित रहे। जिला प्रधान जगदीश प्रसाद डहीनवाल ने लोगों का आभार जताया।

इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी संविधान दिवस के अवसर पर ट्वीट कर लिखा, '26 नवंबर का यह दिन मोदी सरकार ने संविधान के महत्व का प्रचार करने और बाबा साहब अम्बेडकर जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चुना है।  इस मौके पर अमित शाह ने लिखा भीमराव अंबेडकर जी के योगदान और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सर्व-समावेशी संविधान को समर्पित "संविधान दिवस" की समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं।'

...

Featured Videos!