अवैध शराब रखने के आरोप में अरमान कोहली गिरफ्तार

Friday, Mar 14, 2025 | Last Update : 01:24 PM IST

अवैध शराब रखने के आरोप में अरमान कोहली गिरफ्तार

46 साल के एक्‍टर अरमान के पास से स्‍कॉच व्‍हिस्‍की की 41 बोतलें बरामद हुई हैं जबकि नियम के मुताबिक किसी भी व्यक्ति को 12 बोतल से ज्‍यादा स्‍कॉच व्‍हिस्‍की या शराब रखना जुर्म माना गया है।
Dec 21, 2018, 3:38 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Armaan Kohli
  Armaan Kohli

बिग बॉस सीजन 7 से शोहरत पाने वाले एक्टर अरमान कोहली को मुंबई में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अरमान कोहली पर 41 बोतल इम्पोर्टेड शराब रखने का आरोप है। यहां बता दें कि कानूनी तौर पर किसी भी व्यक्ति को 12 बोतल से अधिक शराब रखना जुर्म माना गया है। इसके साथ ही यात्रा के दौरान व्यक्ति अपने साथ सिर्फ दो ही बोतलें रख सकता है या ला सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अरमान कोहली के पास से 41 से भी ज्यादा स्कॉच की बोतलें मिली हैं, जिनमें से 35 बोतलें प्राइवेट पार्टियों में इस्तेमाल हो चुकी थीं।

बॉम्बे लिकर प्रोहिबिशन ऐक्ट (Bombay Liquor Prohibition Act) 1949 की धारा 63 (E) के हिसाब से इस जुर्म में दोषी पाए जाने पर अरमान कोहली को 3 महीने की जेल की सजा के साथ जुर्माना भी लग सकता है।

बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि अरमान कोहली हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक राजकुमार कोहली के बेटे हैं और उनकी मां निशि कोहली भी अभिनेत्री रह चुकी हैं। दुश्मन जमाना, औलाद के दुश्मन, जानी दुश्मन जैसी फिल्मों में अरमान ने काम किया था हालांकि इन्हे हिंदी सिनेमा में कोई खास पहचान नहीं मिल सकी।

...

Featured Videos!