Friday, Mar 14, 2025 | Last Update : 01:24 PM IST
बिग बॉस सीजन 7 से शोहरत पाने वाले एक्टर अरमान कोहली को मुंबई में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अरमान कोहली पर 41 बोतल इम्पोर्टेड शराब रखने का आरोप है। यहां बता दें कि कानूनी तौर पर किसी भी व्यक्ति को 12 बोतल से अधिक शराब रखना जुर्म माना गया है। इसके साथ ही यात्रा के दौरान व्यक्ति अपने साथ सिर्फ दो ही बोतलें रख सकता है या ला सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अरमान कोहली के पास से 41 से भी ज्यादा स्कॉच की बोतलें मिली हैं, जिनमें से 35 बोतलें प्राइवेट पार्टियों में इस्तेमाल हो चुकी थीं।
बॉम्बे लिकर प्रोहिबिशन ऐक्ट (Bombay Liquor Prohibition Act) 1949 की धारा 63 (E) के हिसाब से इस जुर्म में दोषी पाए जाने पर अरमान कोहली को 3 महीने की जेल की सजा के साथ जुर्माना भी लग सकता है।
बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि अरमान कोहली हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक राजकुमार कोहली के बेटे हैं और उनकी मां निशि कोहली भी अभिनेत्री रह चुकी हैं। दुश्मन जमाना, औलाद के दुश्मन, जानी दुश्मन जैसी फिल्मों में अरमान ने काम किया था हालांकि इन्हे हिंदी सिनेमा में कोई खास पहचान नहीं मिल सकी।
...