Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 11:26 PM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किले इन दिनों बढ़ती जा रही है गुरुवार की सुबह दिल्ली के पीडब्ल्यूडी घोटाला मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने अरविंद केजरीवाल के साढू सुरेंद्र बंसल के बेटे विनय बंसल को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि सुरेंद्र बंसल की पिछले साल मौत हो गई थी। भ्रष्टाचार के इस मामले में 8 मई 2017 को एसीबी में FIR दर्ज की गई थी।
बता दें कि एसीबी को पिछले साल शिकायत मिली थी कि सुरेंद्र बंसल ने रेणु कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम पर पीडब्ल्यूडी में फर्जीवाड़ा किया था। उन्होंने अनुमानित लागत 4 लाख 90 हजार से 46 फीसदी नीचे पर पीडब्ल्यूडी का टेंडर हासिल किया था।इसके साथ ही ये भी शिकायक मिली थी की उनके द्वारा कराए गए रोड और सीवर के काम की क्वालिटी भी ठीक नहीं थी। इसके साथ ही इन पर ये भी आरोप लगाया गया है कि आरोप लगाया गया कि बंसल की कंपनी ने काम पूरा किए बगैर पीडब्ल्यूडी को गलत बिल भेजे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक 8 मई को सुरेंद्र, विनय बंसल और पीडबिल्यूडी के कई अधिकारियों के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए गए थे इस दौरान 13 मई को कई लोगों से पूछताछ भी की गई थी।
...