Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 08:00 AM IST
वॉट्सऐप ने भारत में कंट्री हेड के तौर पर अभिजीत बोस को नियुक्त किया है। अभिजीत अगले साल की शुरुआत से वॉट्सऐप ज्वॉइन कर लेंगे। भारत सरकार ने वॉट्सऐप से कुछ मांग की थी जिसमें कंट्री हेड की नियुक्ती शामिल थी। वॉट्सऐप ने एक स्टेटमेंट मे कहा है कि बोस कैलिफोर्निया के बाहर पहले कंट्री हेड होंगे और वो हरियाणा के गुरूग्राम में अपनी नई टीम की शुरुआत करेंगे। बोस का काम देश में बड़े और छोटे लेवल पर यूजर्स को इंटरटेन करना होगा। बता दें कि अभिजीत बोस मोबाइल पेमेंट प्लेटफार्म Ezetap के सीईओ और को-फाउंडर रह चुके हैं। साथ ही उन्होंने हावर्ड बिजनेस यूनिवर्सिटी और कोरनेल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी की है।
कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी मैट इदेमा ने कहा, 'वॉट्सऐप भारत के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और हम ऐसा उत्पाद तैयार करने को उत्साहित हैं जो लोगों को एक-दूसरे से संपर्क करने में मददगार हो और भारत की तेजी से बढ़ रही डिजिटल अर्थव्यवस्था को समर्थन देता हो। उन्होंने कहा कि एक सफल उद्यमी होने के नाते बोस यह जानते हैं कि अर्थपूर्ण भागीदारियां कैसे तैयार की जाती हैं, जो देशभर में कंपनियों को मदद करें।
बहरहाल पिछले कुछ महीने में भारत सरकार ने फेक न्यूज के मुद्दे पर सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को कड़ी फटकार लगाई थी। जिसका इन कंपनियों पर काफी दबाब था।
...