वीरेंद्र सहवाग की पत्नी के साथ जालसाजी, फर्जी हस्ताक्षर कर आरोपी ने लिया ४.५ करोड़ रुपये का लोन

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 06:42 PM IST

वीरेंद्र सहवाग की पत्नी के साथ जालसाजी, फर्जी हस्ताक्षर कर आरोपी ने लिया ४.५ करोड़ रुपये का लोन

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती सहवाग जालसाजी का शिकार हुई हैं। उन्होंने अपने बिजनेस पार्टनर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए ई.ओ.डब्ल्यू (IOW) सेल में मामला दर्ज कराया हैं।
Jul 13, 2019, 3:30 pm ISTNationAazad Staff
Aarti Sehwag And Virender Sehwag
  Aarti Sehwag And Virender Sehwag

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती सहवाग ने अपने बिजनेस पार्टनर के खिलाफ एफ.आई.आर (FIR) दर्ज कराई है। आरती सहवाग ने आरोप लगाया है कि उनके बिजनेस पार्टनर रोहित कक्कड़ ने उनका फर्जी हस्ताक्षर कर साढ़े चार करोड़ रुपये का लोन लिया। आरती सहवाग ने अपने साथ हुए इस  जालसाजी की एफ.आई.आर (FIR) आर्थिक अपराध शाखा (ई.ओ.डब्ल्यू) / (I.O.W) सेल में दर्ज कराई है।

आरती ने पुलिस को बताया कि उन्होंने रोहित कक्कर नाम के एक व्यक्ति के साथ एक फर्म में काम कर रही थीं। उन्होंने रोहीत कक्कर समेत ६ लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आरती ने कहा कि उनके पति वीरेन्द्र सहवाग का नाम का प्रयोग करके रोहित ने दूसरी फर्म से करीब साढ़े चार करोड़ रूपए का कर्ज लिया।

उन्होंने कहा कि यह काम उन्होंने मेरी फर्जी साइन के जरिए किया। बिजनेस के शुरूआत में ही तय हुआ था कि दोनों की सहमति से ही कोई काम किया जाएगा।आरती सहवाग के बयान पर दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू सेल ने आरोपियों के खिलाफ ४२० धारा लगाई है। फिलहाल मामले की जांच शुरू हो गई है।

...

Featured Videos!