Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 05:49 PM IST
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार एक नए विवाद में घिर गई है। इस बार दिल्ली सरकार पर आरोप है कि मुख्यमंत्री आवास पर राज्य के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के साथ हाथापाई, गाली गलोच के साथ थप्पड़ मारने का आरोप है।
बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार देर रात की है. कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के दो विधायकों ने केजरीवाल के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया।
इस मामले को लेकर चीफ सेक्रेटरी ने रात में ही एलजी से मुलाकात की। इस घटना को लेकर कर अब आइएएस असोसिएशन इस बदतमीजी के खिलाफ बैठक कर रही है। एसोसिएशन अरविंद केजरीवाल और दो विधायकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक विज्ञापन पर फंड खर्च करने को लेकर दोनों पक्ष में विवाद शुरु हो गया। केजरीवाल द्वारा एक विज्ञापन को लेकर फंड खर्च करने की बात पर मुख्य सचिव राजी नहीं थे, जिसे लेकर मीटिंग में बहस शुरू हो गई. ओखला से आप पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान और एक अन्य ने बदसलूकी करते हुए मुख्य सचिव के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी
...