Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 06:37 PM IST
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों,राफेल डील और भारतीय रुपये में गिरावट जैसे कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। कांग्रस के समर्थन में 21 छोटी-बड़ी विपक्षी पार्टियों सहित कई संगठन ने इसका समर्थन किया है। तो वहीं ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल सहित कुछ पार्टियों ने कांग्रेस द्वार आज भारत बंद का विरोध जताया है। पार्टी का कहना है कि बढ़ी कीमतों को लेकर उनका विरोध तो है, लेकिन बंद का रास्ता ठीक नहीं है, इससे लोगों को परेशानी होती है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को ही स्पष्ट कर दिया था कि वह कांग्रेस द्वारा बुलाए गए सोमवार के भारत बंद में शामिल नहीं होगी। वहीं, पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने भी कहा है कि जिन मुद्दों पर बंद बुलाया जा रहा है, वह उस पर साथ है, लेकिन वह राज्य में किसी तरह की हड़ताल के ख़िलाफ़ हैं।
ओडिशा में भी सत्ताधारी बीजू जनता दल (बिजेडी) ने भी रविवार को ईंधन की क़ीमतों में वृद्धि के ख़िलाफ़ कांग्रेस के भारत बंद का समर्थन नहीं करने की बात कही थी। इस दल ने भी आज भारत बंद में शामिल होने से इनकार किया है।
...