त्रिपुरा में शुरु हुई ‘आओं बदलाव करे’की गूंज,

Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 12:28 AM IST

त्रिपुरा में शुरु हुई ‘आओं बदलाव करे’की गूंज,

गृहमंत्री राजनाथ सिंह का आज है रोड शो
Feb 5, 2018, 9:51 am ISTNationAazad Staff
Rajnaath Singh
  Rajnaath Singh

त्रिपुरा में पिछले तीन दिन से छाये ‘चलो पलटाई’ (आओ, बदलाव करें) के नारों की गूंज के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो निकाला और मतदाताओं को यह भरोसा दिलाने का प्रयास किया कि भाजपा बदलाव की इस कोशिश में उनके साथ है।

राजनाथ सिंह ने अगरतला के प्रसिद्ध दुर्गा बाड़ी मंदिर में पूजा - अर्चना के साथ यहीं से अपने रोड शो की शुरूआत की। रोड शो में ढाक (दुर्गा पूजा पंडाल में बजाये जाने वाला वाद्य) बजा रहे ढाकिए आकर्षण का केंद्र है।

इस मौके पर राजनात सिंह ने कहा कि भाजपा ही केवल ऐसी पार्टी है, जो एक स्वच्छ प्रशासन दे सकती है। उन्होंने कहा, आपने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को कई मौके दिये हैं। अब आप भाजपा पर यकीन करें। रोड शो में शामिल एक गृहिणी भानुमती शील ने कहा, मेरे पति माकपा कार्यकर्ता है लेकिन मैंने भाजपा के समर्थन का निर्णय लिया है। हम बदलाव चाहते हैं। मेरा प्रदेश बदलाव चाहता है।

...

Featured Videos!