आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की याचिका पर आज होगी अंतिम सुनवाई

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 01:03 PM IST


आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की याचिका पर आज होगी अंतिम सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग की सिफारिश और राष्ट्रपति की अधिसूचना को रद्द कर दिया था
Jul 23, 2018, 10:22 am ISTNationAazad Staff
Arvind Kejriwal
  Arvind Kejriwal

लाभ के पद मामले में आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों के खिलाफ दायर याचिका पर चुनाव आयोग सोमवार को अंतिम सुनवाई होनी है। चुनाव आयोग को अब दिल्ली हाई कोर्ट के आदेशानुसार लाभ के पद की परिभाषा तय करने के मामले में सुनवाई करना है।

बता दें कि आयोग ने पिछली सुनवाई के दौरान विधायकों की याचिका खारिज कर दी थी। जिसमें उन्होंने प्रतिवादियों को जिरह करने की इजाजत देने की मांग की थी। चुनाव आयोग ने कहा कि इस मामले में याचिकाकर्ता से जिरह की कोई दरकार नहीं है, क्योंकि वह इस मामले की कार्यवाही का गवाह नहीं है। साथ ही प्रतिवादी अपनी अर्जी में दी गई।

इस मामले में किसी गवाह को पेश किए जाने की जरूरत साबित करने में भी नाकाम रहे हैं। उन्हें विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने का मार्ग प्रशस्त कर दिया। बता दें कि कानून के मुताबिक, दिल्ली में कोई भी विधायक रहते हुए लाभ का पद नहीं ले सकते हैं। आरोप है कि इसके बाद भी केजरीवाल की पार्टी के 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाकर उन्हें लाभ का पद दिया। जो कानून के मुताबिक गलत है लेकिन दिल्ली सरकार इसे लाभ का पद नहीं मानती है।

...

Featured Videos!