अब ऑनलाइन देख सकेंगे आधार की हिस्ट्री

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 02:00 AM IST

अब ऑनलाइन देख सकेंगे आधार की हिस्ट्री

आधार अपडेट हिस्ट्री आधार कार्ड के बनने के बाद से पता समेत तारिख की भी जानकारी देगा।   
Jun 7, 2018, 10:06 am ISTNationAazad Staff
Aadhar card
  Aadhar card

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने एक नयी सुविधा शुरू की है जिसके तहत उपयोक्ता अपने आधार में किए गए बदलावों का ब्यौरा (इतिहास) भी आनलाइन हासिल कर सकेंगे। खबरों के मुताबिक यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडेय ने बताया कि इसे अभी बीटा वर्जन पर लांच किया गया है। लोग यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर अपने आधार की अपडेट हिस्ट्री देख सकते हैं।

यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडे ने कहा कि इस ब्यौरे को डाउनलोड कर विभिन्न अधिकारियों द्वारा मांगे जाने पर उपलब्ध करवाया जा सकेगा। इसके साथ ही उन्होने कहा कि यह एक और नवोन्मेषी व उपयोगी सुविधा है जिसके जरिए लोग अपने आधार में बदलाव / उन्नयन का ब्यौरा (इतिहास) यूआईडीएआई की वेबसाइट ले सकेंगे। इसका परीक्षण (बीटा) संस्करण पेश किया गया है। इसके लिए आधार धारकों को यूआईडीएआई वेबसाइट पर आधार ‘अपडेट हिस्ट्री' का इस्तेमाल करना होगा।

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आधार कार्डधारक को यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर आधार अपडेट हिस्ट्री पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक सेक्शन खुलेगा। यहां आधार नंबर या वर्चुअल आईडी और सिक्योरिटी कैप्चा भरना होगा। इसके बाद कार्डधारक के पास एक ओटीपी आएगा जिसे वेबसाइट पर प्रदर्शित एक बॉक्स में भरना होगा। इसके बाद वह हिस्ट्री को देख सकेगा।

...

Featured Videos!