सीम खरीदने के लिए आधार की जरुरत नहीं

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 01:15 AM IST

सीम खरीदने के लिए आधार की जरुरत नहीं

पहचान के अन्य प्रमाण जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और वोटर आईडी कार्ड दिखाने से भी अब सीम कार्ड ले सकेंगे उपभोगता।
May 2, 2018, 8:45 am ISTNationAazad Staff
Sim
  Sim

अब किसी भी सीम कार्ड को खरिदने के लिए आदार की जरुरत नहीं। सरकार ने सभी सिम कार्ड कंपनियों को निर्देश दिया है कि बिना आधार के भी लोगों को अन्य पहचान पत्र के जरिए सिम दिया जा सकता है। सरकार ने निर्देश जारी करके कहा है कि अब ड्राइविंग लाइसेंसे, पासपोर्ट, वोटर आईडी देने पर भी सिम कार्ड मुहैया कराया जाए।

जानकारी क मुताबिक टेलीकॉम सचिव अरुण सुंदराजन ने बताया है कि इस निर्देश को तत्काल लागू करने को कहा गया है। जिससे उपभोगताओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो सके। बता दें कि  27 अप्रैल को टीओआई में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी जिसमें इस बात पर प्रकाश डाला गया था कि जिनलोगों के पास आधार नहीं होता है, उनको सिम कार्ड नहीं दिया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि जब तक कोर्ट इस मामले पर कोई आखिरी फैसला नहीं ले लेता है तब तक सिम कार्ड के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है।

...

Featured Videos!