स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान’ के लिए आधार अब अनिवार्य नहीं

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 05:12 PM IST

स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान’ के लिए आधार अब अनिवार्य नहीं

इस योजना का मकसद गरीब समुदाय के लोगों को पांच लाख तक का बीमा लाभ देना है।
Jul 13, 2018, 12:22 pm ISTNationAazad Staff
Aadhar Card
  Aadhar Card

दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’ के लिए आधार कार्ड अब अनिवार्य नहीं है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को इस बात की पुष्ठी करते हुए कहा कि जिन लोगों के पास आधार नहीं है उन लोगों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के मुताबिक सरकार गरीबों के लिए यह योजना लेकर आई है।इस योजना के तहत गरीब लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए आधार कार्ड एक विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

मंत्रालय ने कहा है कि अधिसूचना में यह प्रावधान किया गया है कि यदि किसी के पास आधार कार्ड नहीं है तो वह राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा कार्ड आदि वैकल्पिक पहचान दस्तावेजों से योजना का लाभ उठा सकता है। इसके साथ ही क्रियान्वयन एजेंसियों से आधार नामांकन केन्द्र खोलने के लिए भी कहा गया है जिससे कि यदि किसी का आधार के लिए नामांकन नहीं हुआ है तो वह इसका नामांकन करा सके।

इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी कहा कि यदि किसी के पास आधार नहीं है तो वह राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पहचान पत्र के अन्य दस्तावेजों का इस्तेमाल कर योजना का लाभ उठा सकता है।

...

Featured Videos!