Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 03:19 PM IST
महाराष्ट्र के पुणे में कार्वर एविएशन (ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) का एक प्रशिक्षु विमान अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना पुणे के इंदापुर में हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में पायलट गंभीर रूप से घायल बताय जा रहा है। पायलट को इलाज के लिए बारामती के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक एयरक्राफ्ट इंदापुर क्षेत्र के खेतों में गिरा है। गनीमत रही कि किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। आपको बता दें कि कार्वर एविएशन एक प्राइवेट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है, जहां पर विमान उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके अलावा इस इंस्टीट्यूट में विमान से जुड़ी सभी ट्रेनिंग दी जाती है।
गौरतलब है कि बीते २८ जनवरी को भी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश हो गया था। हालांकि, इस दुर्घटना में पायलट सुरक्षित बच गया था, लेकिन विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया था।
...