तमिलनाडु: मदुरै में कमल हासन पर चप्पल से हमला

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 02:12 PM IST

तमिलनाडु: मदुरै में कमल हासन पर चप्पल से हमला

भरी सभा में मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन पर एक शख्स ने चप्पल फेक कर हमला किया है। बताया जा रहा है कि हमला करने वाला शक्स कमल हासन के विवादित, 'हिंदू आतंकवादी' वाले बयान से नाराज था।
May 16, 2019, 10:25 am ISTNationAazad Staff
kamal Haasan
  kamal Haasan

कमल हासन द्वारा नाथूराम गोडसे को लेकर दिए गए विवादित बयान - ‘आजाद भारत का पहला चरमपंथी एक हिंदू था’ को लेकर वे सुर्खियों में बने हुए है। इस बीच अब कमल हासन पर हमले की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु के मदुराई में एक शख्स ने कमल हासन को चप्पल मारी है। आरोपी हिंदू मक्कल कच्ची संगठन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

मदुराई में कमल हासन की सभा में कुछ लोग पहुंचे और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। इसी बीच भीड़ में से किसी शख्स ने उनकी तरफ चप्पल फेंक दी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में १०  लोगों को हिरासत में ले लिया।

मदुरै पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कुछ असमाजिक लोगों ने उनके प्रचार में व्यवधान डालने की कोशिश की।  कमल हासन ने बुधवार को कहा कि उन्होंने वही कहा है जो एक ऐतिहासिक सच था। उनकी पार्टी ने दावा किया कि रविवार को उनके दिये गये बयान को 'संदर्भ से पूरी तरह हटाकर' पेश किया गया। हासन ने कहा कि सच्चाई तीखी होगी और तीखापन औषधि का रूप ले सकती है और लोगों की रूग्णता सही कर सकती है।

रविवार के बयान के बाद पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए फिल्मी दुनिया से राजनीति में उतरे हासन ने अपने विरोधियों से बस 'वैध आरोप' लगाने को कहा है और पूछा कि राजनीति में कदम रखने के बाद क्या वह समाज के बस एक ही तबके की बात करें। रविवार के बयान के चलते हासन पर अदालत और पुलिस में मामले दर्ज किये गये हैं।

गौरतलब है कि तमिलनाडु के अरावकुरिचि में चुनाव अभियान के दौरान कमल हासन ने कहा कि आजाद भारत का पहला आतंकी एक हिंदू था। उसका नाम नाथूराम गोडसे था। हासन ने कहा, मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा, क्योंकि मैं मुस्लिमों के एरिया में सभा कर रहा हूं बल्कि इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मेरे सामने गांधी की प्रतिमा है।

...

Featured Videos!