अगले 24 घंटे के लिए मुंबई में भारी बारी का अलर्ट जारी

Tuesday, Jan 14, 2025 | Last Update : 12:00 AM IST

अगले 24 घंटे के लिए मुंबई में भारी बारी का अलर्ट जारी

सुरक्षा के लिहाज से आज कई स्कूल रहे बंद।
Jul 9, 2018, 2:09 pm ISTNationAazad Staff
Heavy Rains In Mumbai
  Heavy Rains In Mumbai

पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र के कई इलाकों में लगातार भारी बारिश के कारण जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।मौसम विभाग ने कहा कि अगले पांच दिनों में कोंकण, गोवा और मुंबई में भारी भारी बारिश की संभावना है। वहीं पिछले 24 घंटों में अगर ठाणे की बात करे तो 40 सेमी बारिश हुई है।

भारी बारिश को देखते हुए नागपुर में 12वीं क्लास तक के सभी स्कूलों बंद कर दिए गए है और अगले 24 घंटों में शहर में और अधिक बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं मौसम विभाग ने गुजरात और केरला में भी तेज बारिश की आशंका जताई है। बारिश की संभावना को देखते हुए ऐहतियातन एनडीआरएफ की तीन टीमों को तैनात किया गया है। वहीं मुंबई, कोंकण, गोवा और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

बता दें कि मुंबई और आस पास के इलाकों में झमाझम बारिश की वजह से जलभराव हो गया है। वहीं ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। सड़कों पर भी ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है।

...

Featured Videos!