दिल्ली में धूल भरी आंधी ने लोगो का सांस लेना किया दूभर, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा खतरनाक स्तर पर

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 11:20 PM IST

दिल्ली में धूल भरी आंधी ने लोगो का सांस लेना किया दूभर, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा खतरनाक स्तर पर

अगले तीन दिन तक यह धुंध छाई रह सकती है।
Jun 14, 2018, 11:15 am ISTNationAazad Staff
Delhi
  Delhi

दस से 12 जून के बीच राजस्थान में धूल भरी आंधी का सिलसिला जारी है लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर हरियाणा, दिल्ली व एनसीआर से सटे इलाकों में देखने को मिला। बुधवार को राजधानी दिल्ली में धूल भरी आंधी ने लोगों का सांस लेना तक मुश्किल कर दिया।

मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन तक इसी तरह के हालत दिल्ली-एनसीआर में बने रहेंगे। मंत्रालय ने इन दिनों दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने को अस्वाभाविक बताते हुये कहा कि इसकी वजह राजस्थान से आने वाली धूल भरी आंधी है।

वहीं मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर का मौसम खराब होने की वजह ईरान और दक्षिण अफगानिस्तान की तरफ से आ रही धुल भरी हवाएं हैं। जो 20 हजार फीट की ऊंचाई से राजस्थान से होते हुए दिल्ली में दस्तक दे रही हैं।

बुधवार को नोएडा में पीएम 10 का स्तर 1135 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पहुंच गया था। गौरतलब है कि दिल्ली में पीएम 10 का स्तर 981, पीएम 2.5 का स्तर 200, नोएडा में पीएम 10 का स्तर 1135 तो पीएम 2.5 का स्तर 444 है।जबकि गाजियाबाद में पीएम 10 का स्तर 922 और पीएम 2.5 का स्तर 458 है।

...

Featured Videos!