Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 01:00 PM IST
आम उपभोक्ताओं के उपयोग में आने वाली सेनेटरी नैपकिन, फुटवियर और फ्रिज जैसी 88 वस्तुएं की कीमत में कमी की गई है। इन वस्तुओं का लाभ कल से आम जनता को मिलने लगेगा। गौरतलब है कि पिछले शनिवार को करीब 100 से ज्यादा उत्पादों पर जीएसटी कम किया था।
वित्त मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता वाली जीएसटी काउंसिल ने पिछले हफ्ते 28 फीसदी के सबसे ऊंचे टैक्स स्लैब से कई उत्पादों को हटाया था और उन्हें 18 फीसदी टैक्स स्लैब में डाला था। टैक्स की नई दरें 27 जुलाई यानी कल से लागू होनी हैं। इससे पहले सिर्फ 500 रुपये तक की कीमत वाले फुटवियर पर यह दर लागू होती थी. इनके अलावा पत्थर की मूर्तियां, मार्बल, लकड़ी, राखी, जिनमें रत्न न जड़ें हों समेत अन्य कई उत्पाद भी आज से सस्ते हो जाएंगे।
जीएसटी पर सबसे ज्यादा छूट सैनिटरी नैपकिन पर दी गई है पहले इसपर 12 फीसदी टैक्स लागू था जिस पर अब टैक्स शून्य फीसदी कर दिया गया है यानी इसे जीएसटी फ्री कर दिया है।
...