Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 02:14 PM IST
राजस्थान की न्यायिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए है। शुक्रवार देर रात राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य के 87 जजों का तबादला कर दिया है। इन जजों में सलमान खान के बेल की सुनवाई करने वाले और सजा सुनाने वाले जज भी शामिल हैं। एक साथ जजों के तबादले को लेकर शनिवार को सलमान खान की बेल पर होने वाली सुनवाई पर भी संस्पेश बरकरार है।
काले हिरण के शिकार के मामले में दोषी पाए गए सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाने वाले जज का प्रमोशन कर दिया गया है
वहीं जजों के तबादले को लेकर विश्नोई समाज के वकील के का कहना है कि राजस्थान में जजों का ट्रांसफर होना एक रुटीन तबादला है, क्योंकि ज्यादातर जजों के ट्रांसफर अप्रेल के महीने में ही होते हैं। जानकारी के मुताबिक जोधपुर के सेशंस कोर्ट के जज आरके जोशी का भी ट्रांसफर हो गया है।
बहरहाल अचानक से किए गए तबादले के कारण सलमान को आज भी बेल मिलने की सम्भावना कम लग रही है। अगर आज भी सलमान को बेल नही मिली तो जजों के हुए तबादले के कारण सलमान का केस नए सिरे से नए जज को जाएगा। ऐसे में सलमान खान की मुश्किलें बढ़ भी सकती हैं क्योंकि नए जज फिर से पूरे मामले को समझेंगे और दोबारा से सुनवाई करेंगे। ऐसे में सलमान खान को जेल में लम्बे समय तक रहना पड़ सकता है।
...