Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 03:22 AM IST
उत्तर प्रदेश में बदायूंरसूलपुर जिले के रसूलपुर गांव के पास एक पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार शाम चार बजे आग लगने के साथ भीषण विस्फोट से 8 लोगों की मौत हो गई जबकि इस हादसे में कई घायल हो गए। धमाका इतनी तेज था कि पटाखा फैक्ट्री और उससे सटी दो दुकानों की इमारत पूरी तरह धराशायी हो गई।
भीषण धमाके की वजह से फैक्ट्री के पास स्थित साइकिल की दुकान पर बैठे लोग, मजदूर और वहां से गुजर रहे लोग इसकी चपेट में आ गए। धमाके से खंडहर में तब्दील हुई फैक्ट्री और आसपास की दुकानों के मलबे में अभी और भी लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि प्रशासन राहत कार्य में जुटी हुई है।
बता दें कि इस हादसे के दौरान ही सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक शख्स ने अस्पातल में ही दम तोड़ दिया। इसके अलावा तीन घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। बहरहाल पुलिस प्रशासन, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां एवं जेसीबी मशीन के सहारे राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए है।
...