Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 05:22 AM IST
पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का गुरुवार दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। अटल जी पिछले 9 हफ्तों से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे।अटल जी के निधन पर केंद्र सरकार ने सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। इसके साथ ही शुक्रवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किया गाय है और देशभर की सभी केंद्रीय ऑफिसों, पीएसयू कंपनियों और दिल्ली सरकार के ऑफिसों की दोपहर बाद छुट्टी की घोषणा की गई है।
और ये भी पढ़े : अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई नेता
अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में आज दिल्ली के बाजार भी बंद कर दिए गए है। इसके साथ ही बीजेपी ने अपने 18-19 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भी रद्द कर दिया है।
बता दें कि अटल जी के सम्मान में 12 राज्यों में सरकारी अवकाश की घोषणा की गई है। इनमें यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश, झारखंड़, दिल्ली, पंजाब और उत्तराखंड समेत कई राज्य शामिल है। इसके अलावा सात दिनों के िलए राज्यकीय अवकाश की भी घोषणा की गई है।
...