पश्चिम बंगाल में 568 बूथों पर एक बार फिर शुरु हुआ मतदान

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 06:14 AM IST


पश्चिम बंगाल में 568 बूथों पर एक बार फिर शुरु हुआ मतदान

यह मतदान 19 जिलों के 568 बूथों पर हो रहा है।
May 16, 2018, 12:30 pm ISTNationAazad Staff
Voting
  Voting

पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग ने कल पंचायत चुनाव में हिंसा होने की शिकायत के मद्दे नजर 568 मतदान केंद्रों पर बुधवार को फिर से मतदान कराए जाने का आदेश दिया था। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को आज सख्त सुरक्षा के बीच  568 बूथों पर दोबारा मतदान कराए जा रहें हैं। इसे लेकर राज्य चुनाव आयोग की ओर से मंगलवार शाम अधिसूचना जारी की गई है। राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक मतदान सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक होगा। एक बार फिर मतदान के लिए के लिए सुरक्षा को और अधिक जोरदार किया गया है।

बता दें कि 14 मई को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क उठी थी। वोटिंग के लिए कड़े सुरक्षा इंतजामों के प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद कई इलाकों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। इन झड़पों में 26 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

जिन मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान होने है। वहां आयोग की ओर से बीडीओ व एसडीओ को लाउडस्पीकर से घोषणा करने का निर्देश दिया गया है। पंचायत चुनाव में 82.13 फीसद वोट पड़े हैं। आयोग के मुताबिक कुल 4,13,08,869 में से 3,39,27,698 मतदाताओं ने वोट डाला है। 19 जिलों में आज फिर से वोट डाले जा रहे है।

...

Featured Videos!