Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 11:35 AM IST
बिहार के जहानाबाद में जर्जर मकान के गिरने से मां-बेटी समेत 5 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में चार लोगों कि मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की मौत अस्पताल पहुंचने के दौरान ही हो गई। जानकारी के मुताबिक यह मकान पहले से ही जर्जर हालत में था।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मकान का मालिक अपने जर्जर दो मंजिले मकान को तुड़वा रहा था। मकान को पीछे से तोड़ा जा रहा था। अचानक छज्जा भरभरा कर गिर पड़ा। इसकी चपेट में रास्ते से गुजर रहे काको थाना क्षेत्र के खालीसपुर निवासी 25 वर्षीय अरविंद कुमार, रामनगर मोहल्ले की 50 वर्षीय गायत्री देवी, उसकी बेटी 15 वर्षीय ट्विंकल कुमारी तथा मखदुमपुर थाना क्षेत्र के टेहटा निवासी 35 वर्षीय रामविनय प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक पंचमहला मोहल्ले का ये मकान काफी पूराना था और इस मकान में तोड़फोड़ का काम मंगलवार से ही चल रहा था। दूसरे तल्ले की छत तोड़ने का काम बंद कर मजदूर हटे ही थे कि छज्जा सड़क पर आ गिरा। इस दौरान नीचे खड़े और उस मार्ग से गुजर रहे लोग मलबे में दब गए। जिसमें कुछ की मौत और कई लोग घायल हो गए ।
...