गोवा में 48वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आज होगा आगाज़

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 03:40 PM IST

गोवा में 48वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आज होगा आगाज़

अभिनेता शाहरूख खान करेंगे समारोह का उद्घाटन। न्यूटन और जॉली एलएलबी 2 समेत कई बड़ी फिल्मों का होगा प्रदर्शन
Nov 20, 2017, 3:54 pm ISTNationAazad Staff
Indian International Film Festival
  Indian International Film Festival

गोवा की राजधानी पणजी में आज से 48वां भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍मोत्‍सव शुरू हो रहा है। अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍मोत्‍सव नौ दिन तक चलेगा। इस दौरान 82 देशों की करीब दो सौ फिल्‍मों का प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्‍मोत्‍सव का उद्घाटन बॉलीवुड के अभिनेता शाहरूख खान द्वारा किया जाएगा। इस दौरान सूचना और प्रसारण मंत्री स्‍मृति ईरानी भी उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगी। आपको बता दे कि इस बार का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह कई मायनों में खास होने जा रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में प्रसारित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां जोर सोर से चल रही है। सभी कलाकार अभी रिहलसल में जूटे है। सोल द्वारा उदघाटन समारोह में ड्रम्स ऑफ इंडिया पेश किया जाएगा।

जिसमें भारत की वीभिद्दता को नृत्य शैलियों के जरिए दिखाया जाएगा।खास बात ये है कि सोल के सभी सदस्य महिलाएं है।और इसका निर्माण भी सभी महिलाओं ने मिलकर तैयार किया है।

...

Featured Videos!