मध्‍य प्रदेश ने जारी किया आदेश अब ४० की उम्र तक मिलेगी सरकारी नौकरी

Wednesday, Dec 25, 2024 | Last Update : 06:36 PM IST

मध्‍य प्रदेश ने जारी किया आदेश अब ४० की उम्र तक मिलेगी सरकारी नौकरी

मध्‍य प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरी के लिए उम्र सीम को बढ़ाकर ४० साल कर दिया है। वहीं बाहर के अभ्यर्थियों के लिए लोकसेवा आयोग परीक्षा के लिए अधिकतम उम्र-सीमा ३५ वर्ष की गई है।
Jul 5, 2019, 11:27 am ISTNationAazad Staff
Kamal Naath
  Kamal Naath

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने शासकीय सेवाओं में सीधी भर्ती से भरे जाने वाले पदों पर नियुक्ति के लिए तय अधिकतम उम्र-सीमा में संशोधन के आदेश जारी किए हैं।  इसके तहत अब ४० साल तक के लोग परीक्षा में हिस्सा ले सकते है।

राज्य शासन की ओर से सभी विभागों को गुरुवार को जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि खुली प्रतियोगिता में लोक सेवा आयोग के माध्यम से राजपत्रित, अराजपत्रित और कार्यपालक से भरे जाने वाले पदों के लिए आयु २१ से ४० वर्ष होगी। लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए आयु सीमा १८ से ४० वर्ष रहेगी।

मध्‍य प्रदेश लोक सेवा आयोग से भरे जाने वाले इन वर्गों के लिए उम्र-सीमा २१ से ४५ वर्ष और लोक सेवा आयोग की परिधि के बाहर के पदों पर १८ से ४५ वर्ष की उम्र सीधी भर्ती के पदों पर नियुक्ति के लिए निर्धारित की गई है। पिछले महीने १० जून को सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का हवाला देते हुए राज्य और राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों के लिए लोकसेवा आयोग की परीक्षा में अधिकतम उम्र-सीमा ३५ साल कर दी थी।

...

Featured Videos!